जीवनशैली
पुराने अखबारों से इस तरह बन सकता है फोटोफ्रेम
आज लगभग हर व्यक्ति अखबार पढ़ता है, पढने के बाद अखबार पुराना हो जाता है लेकिन पुराने अखबारों से कई नई चीजें बनाई जा सकती हैं, जैसे बास्केट, फोटोफ्रेम। आज हम आपको बनाना सिखाएंगे एक सुंदर सा फोटोफ्रेम।
सामग्री
पुराने अखबार, कैंची, सलाई (स्वेटर बुनने वाली), फेवी स्टिक, फोटो से थोड़े बड़े छोटे गत्ते, टेप।
बनाने का तरीका
- सबसे पहले पुराने अखबार को कई छोटे- छोटे चौकोर आकार में काट लें।
- काटने के बाद सलाई को कटे हुए अखबार के एक कोने से दूसरे कोने तक उसे मोड़ते जाओ। उसके बाद आखिरी कोने में गोंद लगाकर चिपका दो। थोड़ी देर तक उसे सूखने दो। फिर उसके अंदर से हल्के हाथों से सलाई निकाल लो। इसी तरह 10-12 अखबार के कई टुकड़े तैयार करो।
- सूखने के बाद जब तुम सलाई निकालो, तब उसे एक कोने से शुरू करके दूसरे कोने तक गोलाई में फोल्ड करना। ऐसे ही सभी टुकड़ों को फोल्ड करो।
- इसके बाद गत्ते के बीचोंबीच फोटो लगाएं। उसके बाद मुड़े हुए अखबार के टुकड़ों को फोटो के चारों तरफ गोंद से चिपकाएं।
- इस तरह से आपका फोटोफ्रेम बन जाएगा। आप चाहें तो अखबार के टुकड़े को गोल-गोल मोड़ें और उन पर ऊपर से अलग- अलग रंगों से रंग लगाएं।