कैजुअल वियर में फ्रूट प्रिंट पैटर्न ने मचा रखी है धूम
फलों की ताजगी आजकल कपड़ों में भी नजर आ रही है। अपने वॉर्डरोब में कुछ नया शामिल करने की चाहत है तो आप यह फैशन ट्रेंड अपना सकती हैं।
घेरदार स्कर्ट हो, टी शर्ट हो या फिर हैंडबैग…हर जगह फ्रूट प्रिंट नजर आ रहा है। कई फैशन कंसल्टेंट बताती हैं, ‘फ्रूट प्रिंट नया चलन है। कैजुअल वियर में इस पैटर्न ने खूब धूम मचा रखी है।’
लुक जाएगा निखर
खुद को कूल अंदाज देने के लिए आप फ्रूट प्रिंट की ढीली पैंट के साथ प्लेन टी-शर्ट पहन सकती हैं। ट्यूनिक ड्रेस में छोटे फ्रूट प्रिंट का चलन है। इस बारे में फैशन डिजाइनर अनुपमा दयाल बताती हैं,‘ट्यूनिक ड्रेस व लॉन्ग गाउन में कॉटन या जॉर्जेट पर छोटे प्रिंट का चलन इन दिनों काफी ज्यादा है।
कभी भी फ्रूट प्रिंट वाला पार्टी वियर गाउन पहनने की गलती न करें। केवल कैजुअल वियर में यह चलन है। बीच वियर में शॉ व बिकनी में अन्नानास व चेरी प्रिंट खासतौर पर पसंद किया जा रहा है।’
फुटवियर में भी फल
फलों की थीम वाली फुटवियर भी इस चलन का हिस्सा है। रंग-बिरंगे फ्रूट प्रिंट से प्रेरित होकर हील्स,फ्लैट्स, सैंडल और स्पोट्र्स शूज में भी मिक्स फ्रूट प्रिंट आदि का उपयोग एक नए अंदाज में हो रहा है।
अगर आप फुटवियर में फ्रूट प्रिंट पहन रही हैं तो केवल फ्रूट प्रिंट या शेप की फंकी आभूषण पहनें। फ्रूट प्रिंट ड्रेस के साथ प्लेन फुटवियर या प्लेन हैंडबैग का इस्तेमाल करें, इससे आपका अंदाज और निखर आएगा।
फ्रूट शेप के फंकी गहने
टीनएज लड़कियों को फ्रूट शेप व फलों के प्रिंट वाली ज्वेलरी खूब पसंद आ रही है। आजकल फैब्रिक मेटेरियल की ज्वेलरी चलन में है। इस मेटेरियल पर बने फ्रूट प्रिंट वाली फंकी ज्वेलरी काफी आकर्षक लगती है। फंकी फ्रूट ज्वेलरी के साथ फ्रूट प्रिंट वाले कपड़े पहनें। आप शानदार लगेंगी।
इसी पैटर्न पर बने ब्रेसलेट व फ्रूट शेप स्टोन से सजे हल्के नेकलेस आपके इस लुक को और निखार देंगे। फलों के डिजाइन वाली अंगूठी भी इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। इसे भी आप धड़ल्ले से अपना सकती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- ज्यादा बड़े फ्रूट प्रिंट की ड्रेस की बजाय छोटे प्रिंट वाली ड्रेस पहनें।
- फॉर्मल ड्रेस में फ्रूट प्रिंट पैटर्न को नहीं पहनें। ऑफिस या मीटिंग में यह नहीं जंचेगा।
- अगर टू-पीस ड्रेस पहन रही हैं तो सिर्फ एक ही चीज फ्रूट प्रिंट वाला पहनें।