Uncategorized

झारखंड में नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट की भर्तियों के लिए आवेदन

नई दिल्ली। झारखंड लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पदों पर कुल 396 रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां स्पेशलाइजेशन के आधार पर की जाएंगी।

झारखंड में नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट की 396 रिक्तियां, स्पेशलाइजेशन के आधार पर  भर्तियों के लिए आवेदन
Jharkhand Public Service Commission

इन पदों के तहत राज्य के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में नियुक्तियां की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल झारखंड के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई 2017 है। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं :

नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर, कुल पद : 396

(स्पेशलाइजेशन के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण)

साइकाइट्रिस्ट, पद : 06 (अनारक्षित-03)

ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट, पद : 22 (अनारक्षित-11)

पीडियाट्रिशियन, पद : 230 (अनारक्षित-115)

ऑर्थोपीडिशियन, पद : 18 (अनारक्षित-09)

ईएनटी स्पेशलिस्ट, पद : 20 (अनारक्षित-10)

रेडियोलॉजिस्ट, पद : 32 (अनारक्षित-16)

फॉरेंसिक एक्सपर्ट, पद : 22 (अनारक्षित-11)

डर्मेटोलॉजिस्ट, पद : 23 (अनारक्षित-12)

पैथोलॉजिस्ट, पद : 23 (अनारक्षित-12)

योग्यता

-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त की हो। या फिर एमसीएच या डीएम डिग्री प्राप्त हो।

साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।

आयु सीमा (1 अगस्त 2017 को)

-न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।

-पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में दो साल की छूट प्राप्त होगी।

-झारखंड के एससी/ एसटी आवेदकों (महिला और पुरुष) को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट होगी।

-जबकि अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को तीन साल की छूट दी जाएगी।

वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये।

प्रोबेशन की अवधि : 2 वर्ष।

परीक्षा शुल्क

-अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये के साथ बैंक चार्ज भी देना होगा।

-झारखंड के एससी/ एसटी आवेदकों को 150 रुपये के साथ में बैंक चार्ज भी देना होगा।

-शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग/ चालान के माध्यम से किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया

-अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

-मास्टर डिग्री के लिए 60 अंक, डीएम या एमसीएच के लिए 10 अंक और इंटरव्यू के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं।

आवेदन प्रक्रिया

-वेबसाइट  www.jpsc.gov.in  पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए ‘लेटेस्ट रिक्रूटमेंट्स’ सेक्शन में जाएं।

-इस सेक्शन के अंतर्गत आपको ‘रिक्रूटमेंट ऑफ नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट्स डॉक्टर, एडवर्टाइजमेंट नंबर : 15/2017’ लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।

-इस तरह नया वेबपेज खुलेगा। यहां ‘रिक्रूटमेंट ऑफ नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट्स डॉक्टर, एडवर्टाइजमेंट नंबर : 15/2017’ शीर्षक के अंतर्गत दिए गए ‘एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें।

-ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।

-फिर आवेदन के लिए ‘क्लिक हियर फॉर ऑनलाइन एप्लीकेशन’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नए वेबपेज पर दाईं तरफ मौजूद ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें।

–इस तरह से रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। अब इसमें मांगी गई सभी बेसिक जानकारियां दर्ज करें। फिर ‘सेव एंड एडिट’ बटन पर क्लिक कर दें।

-ऐसा करने पर आपकी डिटेल्स कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देंगी। इसमें दिए गए ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें।

-इसके बाद यहां दिए गए ‘रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लें। फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।

-अब ‘लॉगइन’ सेक्शन में जाएं। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। फिर ‘लॉगइन’ बटन पर क्लिक करें।

-इसके बाद अन्य सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें। साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। फोटो का साइज 15 से 25 केबी और सिग्नेचर का साइज 10 से 15 केबी होना चाहिए। ये दोनों फाइलें जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।

-इसके बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें। सभी जानकारियां सहित फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के एक दिन बाद शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। शुल्क दोपहर 12 बजे के बाद ही जमा करें।

-इसके बाद आवेदन को सब्मिट कर दें। फिर इस तरह कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा। इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

-आवेदन के इस प्रिंटआउट और जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति को चयन प्रक्रिया के दिन अपने साथ अवश्य लेकर जाएं।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख

13 जुलाई 2017 (शाम 05:00 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां

फोन : 0651-2213009

ई-मेल : [email protected]

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close