Uncategorized

जाने प्‍यार में ‘किस’ करने के रहस्‍यमय फायदे

प्‍यार में किस करने के कई लाभ होते है। जिसकों हमेशा से कहीं न कहीं आपने भी पढ़ा या सुना होगा। एसे ही एक किस करने के लाभ से आपकों हम अवगत करा रहे है। प्यार भरा एक ‘किस’ न सिर्फ आपकी भावनाओं का इजहार करता है बल्कि ये आपकी सेहत से संबंधित कई समस्याओं को हल करने में मददगार है।

किस पर कई शोध हो चुके हैं। इन शोध से न केवल रिसते के मजबूत होने का उजागर हुआ है बल्कि इससे उनके दिल और दिमाग को भी लाभ पहुंचता है।

खुशी का लाभ- चुम्‍बन करने से एंडोफिन्स और एंड्रोफिन्स नामक हार्मोन रिलीज होते हैं, जिससे एक अलग तरह की खुशी मिलती है। वहीं इसपर डॉक्टरों का मानना है कि अगर आप डिप्रेशन में है तो दवा से ज्यादा किस कारगर होता है। जो उबारने में सबसे लाभप्रद होता है।

यह भी पढ़े:- जापान के पुरुषों को सेक्स डॉल्स से मिल रहा है सच्चा प्यार

साथ ही एक सर्वे के मुताबिक,  यह सामने में आया है की जो लोग किस करने से नहीं कतराते वह अपनी लाइफ को ज्यादा बेहतर तरीके से जिंदादिल होकर जीते है जबकि किस से परहेज रखने वाले थके-थके परेशान रहते है।

और उनकेे जीवन शैली पर प्रभाव पड़ता है। यहां तक भी हो सकता है की आपकी शादी की खुशभरे भल एक किस न करने से बेकार भी हो सकते है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close