Uncategorized

क्या आपको पता है इस छोटी नीली गोली की विशेषताएं

लंदन। सेक्‍स उत्‍तेजना बढ़ाने वाली टेबलेट वियाग्रा को लेकर लोगों में वैसे तो बहुत भ्रम की स्थिति है लेकिन अभी हाल ही में एक सर्वे से पता चला है कि नीली रंग की छोटी टेबलेट वियाग्रा पुरुषों में न सिर्फ सेक्स उत्तेजना बढ़ाने के कारगर है बल्कि यह हार्ट अटैक से भी बचाता है।

वैज्ञानिक एंड्रयू ट्रैफर्ड ने बताया कि यह रिसर्च अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है। मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 6000 डायबेटिक रोगियों पर अध्ययन किया। उन रोगियों को viagra खिलाया गया।

वियाग्रा खून के प्रवाह की गति में तेजी लाकर सेक्स पावर को बढ़ाता है। viagra लेने के बाद डायबेटिक रोगियों में हार्ट की समस्याओं के बावजूद किसी तरह की हार्ट संबंधी परेशानी देखने को नहीं मिली।

ट्रैफर्ड ने कहा कि इस अध्ययन से पता चला कि ड्रग्स प्राय: इरेक्टाइल डिसफंक्शन के इलाज में उपयोग किया जाता है। वियाग्रा, वास्तव में हार्ट की समस्‍या से निजात पाने में धीरे-धीरे असर करता हुआ पाया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि जो रोगी इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए viagra लिया या उस तरह का कोई और ड्रग्स लिया। हार्ट अटैक में दोनों के परिणाम में काफी कम अंतर पाया गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close