मप्र : कर्ज से परेशान एक और किसान ने की आत्महत्या
बालाघाट| मध्य प्रदेश के बालाघाट में बुधवार को रमेश (40) नामक किसान ने कथित तौर पर कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। रमेश पर दो लाख रुपये का कर्ज था। पुलिस के अनुसार, “लालबर्रा थाना क्षेत्र के बल्हारपुर गांव के रमेश ने बुधवार को कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।”
लगभग एक एकड़ जमीन के मालिक रमेश पर दो लाख रुपये का कर्ज था, और उसने कथित तौर पर इसी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर ने आईएएनएस कहा, “परिजन आत्महत्या की वजह कर्ज को बता रहे हैं। उसकी तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है, और एक लड़का है। मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।”
ज्ञात हो कि राज्य में बीते तीन दिनों में चौथे किसान ने आत्महत्या की है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जनपद सीहोर के जजना गांव में पांच लाख रुपये के कर्जदार दुलीचंद्र और विदिशा जिले के शमशाबाद थाने के जीरापुर के किसान हरि सिंह जाटव ने जहर खाकर सोमवार को और होशंगाबाद के भैरोपुर गांव के किसान माखन लाल ने मंगलवार सुबह कर्ज से परेशान होकर फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी।