पौधों की 300 नई प्रजातियां खोजी गईं : बीएसआई
कोलकाता | पिछले साल पौधों की 300 से ज्यादा नई प्रजातियों की खोज हुई है। भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) ने यह जानकारी दी। बीएसआई द्वारा पांच जून को प्रकाशित संकलन में कहा गया कि 2016 में मिले पौधों की 206 प्रजातियां विज्ञान के लिए नई हैं और 113 प्रजातियां भारत के लिए नया वितरण रिकॉर्ड हैं।
बीएसआई के निदेशक परमजीत सिंह ने कहा, “कुल 319 पौधों में से, 128 तरह के बीज वाले पौधे, एक फर्न (टेरिडोफाइट), 20 प्रकार के ब्रायोफाइट, 32 प्रकार के लाइकेन, 26 प्रकार के शैवाल, 62 प्रकार के कवक और 50 प्रकार के माइक्रोब्स पौधे भारत में पाए गए।”
नए खोजे गए पौधे जैसे जंगली आंवला, जंगली इलायची और जंगली अदरक औषधीय गुणों से युक्त हैं और बागवानी के लिए उपयुक्त हैं।
वैसे तो पौधों की इन नई प्रजातियों की खोज भारत के लगभग सभी क्षेत्रों से हुई है, लेकिन सबसे ज्यादा खोज पश्चिमी घाट (17 फीसदी), पूर्वी हिमालय (15 फीसदी) और पश्चिमी हिमालय (13 फीसदी) क्षेत्र में हुई है।