गजब का हुनर, कलाकार ब्रश से नहीं जीभ से बनाता है पेंटिंग
आए दिन हम सबको दुनियाभर में तरह-तरह की कलाएं देखने को मिलती हैं। हर कला को देखने से यही लगता है कि ये सबसे हटकर है। आज हम आपको ऐसी हीं एक कला के बारे में बता रहे हैं, वैसे हम जिसकी बात कर रहे हैं, वह केरल के रहने वाले 35 साल के एक शिक्षक हैं।इनका नाम अनिल है।
इनके पास पेंटिंग करने की विचित्र काला है। ये पेंटिंग करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल नहीं करते और ना हीं मिट्टी से किसी तरह की कलाकृति बनाते हैं। अनिल अपने जीभ से पेंटिंग बनाने का काम करते हैं। ये पेंटिंग इतनी खूबसूरत होती हैं कि देखने वाले बस देखते हीं रह जाए। इनकी पेंटिंग को देख कर किसी के लिए भी ये यकीन करना मुश्किल होता है कि इस पेंटिंग को ब्रश के बजाए जीभ से बनाया गया है।
यह भी पढ़े:- मां की खातिर बेटियां बनी बाहुबली, चीरा जमीन का सीना
वो भी इतनी खूबसूरत, लेकिन ये सत्य है। केरल के आर्टिस्ट जो कि पेशे से स्कूल के टीचर हैं इन्होंने अब तक अपनी जीभ से 1000 से भी ज्यादा पेंटिंग्स बनाई है। अनिल कहना है कि जीभ से इस तरह पेंटिंग बना पाना आसान नहीं होता।
ऐसा करने से जोड़ों में दर्द होता है, साथ हीं सिर में भी दर्द हो जाता है। ऐसे ही कई प्रकार की समस्याओं का समाना करना पड़ता है। अनिल वे अपनी पेंटिंग में नॉन – टॉक्सिक रंगों का इस्तेमाल करते हैं। उनके इस अद्भुत कला को बहुत जगहों पर सराहा जा चुका है।
कला की इस धरती पर कलाकारों की कोई कमी नहीं। अनिल जैसे अद्भुत कलाकार को हर जगह से प्रोत्साहन मिलना चाहिए। जिससे हर कलाकार के मन में अपनी कला के प्रति प्यार और समर्पण बढ़े, साथ ही अपनी कला को उजागर करने का जज्बा मिल सके।