Uncategorized

पंजाब को मुंबई के खिलाफ जीत और भाग्य दोनों की जरूरत

मुंबई | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में प्लेऑफ में प्रवेश हासिल करने की जद्दोजहद में लगी किंग्स इलेवन पंजाब को गुरुवार को शीर्ष पर मौजूद मुंबई इंडियंस की चुनौती का सामना करना है। पंजाब मुंबई के खिलाफ उसी के घर वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी।

मुंबई की टीम अब तक 12 मैचों में नौ जीत हासिल कर आठ टीमों की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर है। अपने पिछले मैच में मुंबई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं पंजाब की टीम ने अपने पिछले मैच में मंगलवार को मजबूत टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देते हुए अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी के बचे अपने दोनों मैच जीतने होंगे। साथ ही उसे अपनी किस्मत पर निर्भर रहना पड़ेगा और सनराइजर्स की हार की उम्मीद करनी होगी।

पंजाब अपने दोनों मैच जीत जाती है और हैदराबाद अपना इकलौता मैच हार जाती है तो पंजाब प्ले ऑफ में जगह बना लेगा। लेकिन अगर पंजाब के साथ ही सनराइजर्स की टीम अपना मैच जीत लेती है तो फिर फैसला नेट रन रेट के हिसाब से होगा।

गुरुवार को होने वाले मुकाबले में मेजबान टीम का पलड़ा भारी होगा। मुंबई की टीम संतुलित है।

बल्लेबाजी में पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, नीतीश राणा, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और केरन पोलार्ड सभी रन कर रहे हैं।

मुंबई की गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन जैसे गेंदबाज हैं और उसके लिए सबसे अच्छी बात ये है कि यह सभी इस समय शानदार फॉर्म में हैं।

वहीं दूसरी तरफ पंजाब के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन तो किया है लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं देखी गई है। मनन वोहरा, मार्टिन गुप्टिल, शॉन मार्श, रिद्धिमान साहा और कप्तान ग्लेन मैक्सेवल ने बल्ले से समय-समय पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

गेंदबाजी में संदीप शर्मा पर पंजाब की टीम काफी हद तक निर्भर है। पिछले मैच में मोहित शर्मा और स्पिनर राहुल तेवतिया ने भी कसी हुई गेंदाबाजी कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

वहीं, अक्षर पटेल और स्वप्निल सिंह ने भी टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों ने अब तक अच्छा योगदान दिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close