ईसी रिश्वत मामला : दिल्ली पुलिस दिनाकरन को लेकर चेन्नई रवाना
नई दिल्ली | नई दिल्ली की एक अदालत द्वारा ऑल इंडिया अन्नाद्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता टी.टी.वी. दिनाकरन को पांच दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश देने के एक दिन बाद गुरुवार को अपराध शाखा की एक टीम आगे की पूछताछ के लिए उन्हें और उनके सहयोगी मल्लिकार्जुन को लेकर चेन्नई के लिए रवाना हो गई। दिनाकरन पर कथित तौर पर पार्टी का चिन्ह ‘दो पत्ती’ हासिल करने के लिए निर्वाचन आयोग को रिश्वत देने के आरोप में पूछताछ की जाएगी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “अपराध शाखा की एक टीम दिनाकरन और मल्लिकार्जुन के साथ आज चेन्नई के लिए रवाना हो चुकी है।” पुलिस इन दोनों के आवासों में छानबीन करेगी। अधिकारी ने कहा, “संभावना है कि टीम उनके लैपटॉप और कम्प्यूटर भी खंगाल सकती है।”
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एआईडीएमके के लिए चुनाव चिन्ह ‘दो पत्ती’ हासिल करने के लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को सुकेश चंद्रशेखर नामक बिचौलिए के माध्यम से 50 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश करने के आरोप में मंगलवार रात को दिनाकरन को गिरफ्तार किया था।
अधिकारी ने कहा, “पुलिस उस जरिए की तलाश करना चाहती है जिसके माध्यम से दिनाकरन और मल्लिकार्जुन, सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में आए, जो मामले में सह आरोपी है।”