91 प्रमुख जलाशयों के जलस्तर में 2 फीसदी की गिरावट
नई दिल्ली | देश के 91 प्रमुख जलाशयों के जलस्तर में 2 फीसदी की कमी आई है। जल संसाधन मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “देश के प्रमुख 91 जलाशयों में 20 अप्रैल 2017 को समाप्त हुए सप्ताह में 46.02 अरब घन मीटर (बीसीएम) जल संग्रहित था, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 29 फीसदी है। यह संग्रहण 13 अप्रैल 2017 को समाप्त हुए सप्ताह में 31 फीसदी था।”
इसमें कहा गया है कि 20 अप्रैल 2017 को जलस्तर इसी अवधि के 2015-16 के मुकाबले 133 फीसदी रहा और यह बीते दस सालों के औसत भंडारण का 106 फीसदी था। इन 91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 157.799 बीसीएम है जो देश के अनुमानित कुल संग्रहण क्षमता 253.388 बीसीएम का 62 फीसदी है।
इन 91 जलाशयों में से 37 से जल विद्युत पैदा की जाती है, इनकी क्षमता 60 मेगावाट से ज्यादा की है। पिछले साल के मुकाबले इस साल उत्तरी इलाके में जल संग्रहण बेहतर हुआ है। इसमें पंजाब, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल है।
जिन राज्यों में पिछले साल के मुकाबले कम जल संरक्षण हुआ उसमें हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं।