फारूक अब्दुल्ला 8,000 वोटों से आगे
श्रीनगर | श्रीनगर-बडगाम लोकसभा उपचुनाव की मतगणना में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष और पार्टी के उम्मीदवार फारूक अब्दुल्ला अपने प्रतिद्वंद्वी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नजीर अहमद खान से आठ हजार वोटों से अगे चल रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान लगभग 80,000 मत पड़े थे, जिनमें से अबतक लगभग 50,000 की गिनती हो चुकी है।
मतदान बीते नौ अप्रैल को हुआ था, जबकि मतगणना आज (शनिवार) सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतदान के दौरान केवल सात फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
मतदान के दौरान हुई हिंसा के बाद 38 मतदान केंद्रों पर 13 अप्रैल को पुनर्मतदान का आदेश दिया गया था, जिस दौैरान मात्र दो फीसदी ही मतदान हुआ। हिंसा में सात लोगों की मौत हुई थी।
कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला तथा नजीर अहमद खान के बीच है। अलगाववादियों ने इन चुनावों के बहिष्कार का आह्वान किया था।