मधुमक्खियों की आंखें अनुमान से कहीं ज्यादा तेज
सिडनी | मधुमक्खियों की आंखें पहले रिकार्ड की गई जानकारी से करीब 30 फीसदी ज्यादा तेज पाई गई है। यह निष्कर्ष इस उड़नेवाले कीड़े की आंखों की जांच के बाद निकाला गया है। इस निष्कर्ष में कहा गया है कि वे संभावित शिकारी को खोज सकते हैं और उससे ज्यादा तेजी से अपना बचाव कर सकते हैं जितना पहले अनुमान लगाया गया था।
शोधकर्ताओं का मानना है कि पत्रिका ‘साइंटिफिक रिपोर्ट्स’ में प्रकाशित परिणाम, मधुमक्खियों के जीवन के अध्ययन में अंतदृष्टि प्रदान कर सकते हैं और रोबोट दृष्टि जैसे क्षेत्रों में इस ज्ञान को लागू करने के लिए नए अवसर प्रदान कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड विश्वविद्यालय के एडिलेड मेडिकल स्कूल के स्टीवन विदरमैन ने एक शोध में कहा, “हमने दिखाया है कि मधुमक्खियों में पहले की तुलना में बेहतर ²श्यता होती है। वे बहुत बारीकी से देख सकती है और हमने पहले ऐसा नहीं सोचा था।”
उन्होंने कहा, “महत्वपूर्ण रूप से, ये निष्कर्ष बायो-प्रेरित रोबोटिक्स व रोबोट विजन डिजाइन और मधुमक्खी जीव विज्ञान पर बुनियादी शोध से जुड़े हमारे काम में भी उपयोगी हो सकते हैं।”