विधायकों ने पत्रकारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की मांग
भुवनेश्वर | ओडिशा विधानसभा में विधायकों ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर मांग की कि राज्य के कामकाजी पत्रकारों की विभिन्न मांगें पूरी की जाएं। विधायकों ने शून्य काल के दौरान कामकाजी पत्रकारों की जायज मांगों की पूर्ति न होने को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने राज्य में कार्यरत पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा और पेंशन सुविधा का तत्काल प्रावधान करने की मांग की।
बीजू जनता दल (बीजद) विधायक प्रफुल्ल समाल ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार अभी तक न तो पत्रकारों की पहचान कर पाई है और न उन्हें मान्यता दे पाई है। उन्हें उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए पेंशन और स्वास्थ्य बीमा जैसी न्यूनतम सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं।”
उन्होंने कहा कि सरकार को मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान पत्रकारों के मुद्दे सुलझाए और उनकी मांगें पूरी करे। कांग्रेस के मुख्य सचेतक, तारप्रसाद बाहिनीपति ने कहा कि राज्य सरकार ने 2013 में पत्रकारों के कल्याण के लिए एक नीति लाने की घोषणा की थी, लेकिन इस नीति पर काम होना बाकी है।
बीजद विधायक दिब्य शंकर मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के कल्याण के लिए एक व्यापक नीति बनाई जानी चाहिए, ताकि वे अपने पेशेवर कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।