एम्स पटना में पढ़ाने का मौका, असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए करें आवेदन
मेडिकल के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक अभ्यर्थी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कुल 111 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये सभी भर्तिया संस्थान के 38 विभागों में की जाएंगी। संस्थान ने इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की मांग की हैं। इच्छुक अभ्यर्थी मई तक आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 90
एनाटॉमी, पद : 01
फिजियोलॉजी, पद : 02
बायोकेमिस्ट्री , पद : 02
पैथोलॉजी/ लैब मेडिसन, पद : 05
माइक्रोबायोलॉजी,पद : 01
फार्माकोलॉजी,पद : 04
फॉरेंसिक मेडिसिन/ टॉस्किोलॉजी, पद : 01
कम्यूनिटी एंड फैमिली मेडिसिन, पद : 05
न्यूरोसर्जरी, पद : 02
सर्जिकल गेस्ट्रोएंटरोलॉजी, पद : 02
यूरोलॉजी, पद : 02
सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 02
बन्र्स एंड प्लास्टिक सर्जरी, पद : 02
पीडियाट्रिक सर्जरी, पद : 02
नियोनैटोलॉजी,पद : 02
न्यूक्लियर मेडिसिन,पद : 02
ट्रॉमा एंड इमरजेंसी,पद : 07
जनरल मेडिसिन,पद : 05
डर्मेटोलॉजी, पद : 02
साइकाइट्री, पद : 04
पीडियाट्रिक्स, पद : 01
जनरल सर्जरी, पद : 02
ऑर्थोपेडिक्स, पद : 02
ऑप्थाल्मोलॉजी,पद: 02
ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी, पद : 02
ईएनटी, पद : 02
रेडियोडायग्नोसिस, पद : 04
एनेस्थीसियोलॉजी, पद : 04
डेंटिस्ट्री, पद : 01
ब्लड बैंक, पद : 02
कार्डियोलॉजी, पद : 01
न्यूरोलॉजी,पद : 01
गेस्ट्रोएंटरोलॉजी, पद : 01
नेफ्रोलॉजी, पद : 01
मेडिकल ऑन्कोलॉजी/ हीमेटोलॉजी,पद : 02
एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटोबॉलिज्म, पद : 01
कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, पद : 02
नोट उपरोक्त पदों की अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट लॉगिन करें।