त्रिपुरा में मनाया गया ‘जनसंहार दिवस’
अगरतला | पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में पाकिस्तानी सेना द्वारा 46 साल पहले आम नागरिकों पर किए गए अत्याचारों की स्मृति में त्रिपुरा में ‘जनसंहार दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर मोमबत्ती मार्च निकाली गई और एक समारोह का भी आयोजन किया गया। बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जो बांग्लादेश की आजादी के बाद 46 वर्षो में इस दिन को याद करते हुए पहला आयोजन है।
अगरतला में नियुक्त बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त मोहम्मद शखावत हुसैन ने आईएएनएस से कहा, “प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में बांग्लादेश के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में 25 मार्च को ‘जनसंहार दिवस’ के रूप में मनाए जाने का फैसला लिया।”
मोमबत्ती मार्च में बांग्लादेश सहायक उच्चायोग के अधिकारियों, अन्य कर्मचारियों और उनके परिवार वालों ने हिस्सा लिया। बांग्लादेश रविवार को अपना स्वतंत्रता दिवस और राष्ट्रीय दिवस मनाएगा।