Uncategorized

मप्र में गोंड जाति की विवेचना वाली किताब खरीदने पर प्राचार्य निलंबित

भोपाल | मध्यप्रदेश में गोंड जनजाति की विवेचना करने वाली किताब खरीदने वाले जबलपुर के महाकौशल महाविद्यालय के प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है। यह ऐलान राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने किया। बुधवार को विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस ने राज्य के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जाने वाली किताब ‘भारत का भूगोल’ में गोंड जनजाति को गाय की हत्या करने वाला और गाय का मांस खाने वाला बताए जाने का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस ने गुरुवार को फिर ‘भारत का भूगोल’ किताब का मुद्दा उठाया। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री पवैया ने सफाई दी।
उन्होंने कहा कि शासन की कमेटी हर विषय का सिलेबा तय कर किताबों की सूची निकालती है, उस सूची में संबंधित किताब का उल्लेख नहीं है। पूर्व में 20 फरवरी को इस किताब के संबंध में शिकायत आई थी, जिस पर कुलसचिव के नेतृत्व में समिति बनाई गई, जिसने जांच की।
पवैया ने आगे कहा कि जांच में यह बात सामने आई कि किताब जबलपुर के महाकौशल महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्थानीय स्तर पर खरीदी गई। इसके अलावा दो-चार महाविद्यालयों में भी यह किताब खरीदी गई है। इस जांच के आधार पर जबलपुर के महाकौशल महाविद्यालय के प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है। मंत्री ने आगे बताया कि किताब और लेखक दोनों को कालीसूची में डाल दिया गया है। साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के पुस्तकालयों को निर्देश दिए गए हैं कि यह किताब न खरीदें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close