बदले की भवना से भाजपा नहीं करेगी कोई कार्य : केशव
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में तीन चौथाई मतों का जनादेश लेकर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार अब क्रियाशील हो गई है। बुधवार को मंत्रियों के बीच मंत्रालयों के आवंटन के बाद गुरुवार को सूबे में दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा सहित कई मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालयों में कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में बदले की भावना के तहत कोई कार्य नहीं होगा। केशव मौर्य ने कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई और कहा कि भाजपा की सरकार अपने तय एजेंडे पर ही कार्य करेगी। प्रदेश में पिछले वर्षो में यदि विकास किया गया होता तो प्रदेश इतना पिछड़ा नहीं होता।
उन्होंने कहा कि बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई में बदले की भावना के तहत कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। प्रदेश की सड़कों की स्थिति के बारे में केशव ने कहा, “हमारी सरकार में गड्ढामुक्त सड़क होगी। गड्ढायुक्त सड़कें सपा-बसपा की सरकारों में होती थीं। भाजपा की सरकार अपने संकल्प पत्र पर काम करेगी, किसी को परेशान करने का काम हमारी सरकार नहीं करेगी।”