Uncategorized

पुलिस कर्मियों के लिए बनेंगे 25 हजार मकान

chb_1458326889

भोपाल | मध्य प्रदेश में पुलिस कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अंतर्गत 25 हजार आवासों का निर्माण किया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। आधिकारिक तौर पर जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य में मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अंतर्गत आगामी पांच वषों में मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए पांच हजार आवास प्रति वर्ष बनाए जाएंगे।
मंत्रिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्ति पर मांगे गए नायब तहसीलदार स्तर के 112 अधिकारियों की पूर्ति के लिए इन अधिकारियों की सीधी भर्ती लोकसेवा आयोग से कराए जाने का निर्णय लिया। इसी तरह मंत्रिमंडल ने शासकीय पॉलीटेकि्न क महाविद्यालय आगर की स्थापना एवं संस्था संचालन के लिए 78 पद के निर्माण की मंजूरी दी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close