Uncategorized

बोरवेल में गिरी बच्ची, कड़ी मशक्कत से बचाई गयी जिन्दगी

images

सिंगरौली | मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में खुले पड़े बोरवेल (हैंडपंप) के गड्ढे में गिरे एक वर्ष के बच्चे को लगभग बारह घंटें तक चले राहत और बचाव कार्य के बाद सकुशल निकाल लिया गया। बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) राजेश परिहार ने बताया कि, माढ़ा थाने के बहेती गांव में बबूंदे वैश्य का एक साल का बेटा चंद्रशेखर गुरुवार शाम को अपनी मां के साथ खेत पर था। मां अरहर की कटाई में लग गई और बेटा खेलते हुए बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरा। बोरवेल के लिए लगभग 30 फुट की खुदाई की गई थी, पानी न निकलने पर गड्ढा खुला छोड़ दिया गया था।
परिहार ने आगे बताया कि, बबूंदे की पत्नी जब फसल काटने के बाद बच्चे को खोजने लगी तो वह उसे नहीं मिला, मगर गड्ढे से बच्चे के रोने के आवाज आई। इस पर गांव के लोग इकट्ठा हुए।
परिहार के मुताबिक, चार जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल के गड्ढे के समानांतर 28 फुट गड्ढा खोदा गया और उसके बाद एक सुरंग बनाई गई और उसके जरिए बच्चे तक पहुंचकर उसे सुरक्षित निकाला गया। यह अभियान गुरुवार शाम को शुरू हुआ जो सुबह लगभग साढ़े पांच बजे पूरा हुआ। बच्चा स्वस्थ्य है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close