Uncategorized

अंडर-19 क्रिकेट : लोकेश्वर ने इंग्लैंड को ड्रॉ पर रोका

139912-india-vs-england-test-getty700

नागपुर | भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के ऊपरी क्रम को धवस्त करने के बाद चार दिवसीय मैच में जीत के सपने संजो रही इंग्लैंड की अंडर-19 टीम सुरेश लोकेश्वर से पार नहीं पा सकी। लोकेश्वर ने अपनी नाबाद 92 रनों की संघर्षपूर्ण पारी की मदद से मैच को ड्रॉ करा दिया। भारत को मैच के आखिरी दिन गुरुवार को जीत के लिए चौथी पारी में 238 रनों का लक्ष्य मिला था। टीम ने आठ विकेट खोकर 189 रन बनाते हुए मैच को ड्रॉ कर दिया।
भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 167 रनों पर समेट दी थी। इसके बाद उसे जीत के लिए 238 रनों की जरूरत थी। लेकिन, इंग्लैंड ने पांच विकेट महज 48 रनों पर झटक कर जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए। इसके बाद पहली पारी के शतकवीर डार्ले फेरेरियो (37) और लोकेश्वर ने टीम को संभाला। फेरेरियो भी 61 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए लेकिन लोकेश्वर अंत तक टिक रहे और मैच ड्रॉ करा कर पवेलियन लौटे।
इससे पहले बुधवार के अपने स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 23 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम सिजोमोन जोसेफ के सामने टिक नहीं सकी और लगातार विकेट गंवाती रही। जॉर्ज बार्टलेट ने उसके लिए सर्वाधिक 68 रन बनाए। जोसेफ ने छह विकेट लिए। इससे पहले इंग्लैंड ने बार्टलेट (179), मैक्स होल्डन (170) के दमदार शतकों के दम पर अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 501 रनों पर घोषित कर दी थी। जवाब में भारत ने फेरेरियो (177), अभिषेक गोस्वामी (66), जोसेफ (62) की बदौलत अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 431 रनों पर घोषित की थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close