चुनावी लाभ को रालोद प्रत्याशी ने की अपने सगे भाई व दोस्त की हत्या
बुलंदशहर । राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के खुर्जा विधानसभा सीट से प्रत्याशी मनोज गौतम के भाई और उसके मित्र की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने रालोद उम्मीदवार और उसके शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि विनोद गौतम और उसके दोस्त सचिन की हत्या विनोद के बड़े भाई और रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम ने ही राजनीतिक लाभ के लिए करवाई है। मनोज लोगों की सहानुभूति हासिल करना चाह रहा था।
मंगलवार सुबह खुर्जा विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी के भाई बुलंदशहर के अरनिया थाने के निवासी विनोद कुमार गौतम (24) और सचिन (25) का शव खेत में मिला था। इन्हें गोली मारी गई थी। उनकी स्कार्पियो गाड़ी घटनास्थल से लगभग आधा किमी दूर हाईवे पर पुल के पास खड़ी पाई गई। इस मामले में पुलिस तुरंत जांच में जुट गई।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बुलंदशहर एसएसपी सोनिया सिंह ने बताया, “खुर्जा विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी मनोज कुमार गौतम ने ही अपने छोटे भाई विनोद कुमार गौतम और उसके दोस्त सचिन की हत्या कराई है। पुलिस ने आरोपी मनोज गौतम और शूटर फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है।”
पुलिस ने बताया कि मनोज गौतम ने चुनावी लाभ के लिए अपने छोटे भाई विनोद और उसके दोस्त सचिन की हत्या कराई है। वह भाई की हत्या के बाद लोगों से मिलने वाली सहानुभूति के बल पर चुनाव जीतना चाह रहा था। मनोज ने भाई की हत्या की सुपारी शार्प शूटर फिरोज को दी थी।