Uncategorized
बांदा में अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा, 3 गिरफ्तार
बांदा | उत्तर प्रदेश में बांदा पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र के कुलकुम्हारी गांव में अवैध रूप से चल रही असलहा फैक्ट्री का खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने कहा, “मंगलवार शाम मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने कुलकुम्हारी गांव के एक मकान में छापा मारकर अवैध रूप से संचालित असलहा फैक्ट्री का खुलासा कर देवीदन, अजय सिंह और धनपत सिंह को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 20 तमंचे, 7 अर्धनिर्मित तमंचे और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस व देशी बम के अलावा असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।”
मिश्र ने आशंका जताई कि इन हथियारों का इस्तेमाल चुनाव में अड़चन डालने के लिए किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।