शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 25 स्कूल बस चालक गिरफ्तार
कोच्चि | केरल में पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 25 स्कूल बस के चालकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सुबह जांच में इन्हें शराब पीकर गाड़ी चलाते पाया। एक अधिकारी ने बताया कि चालकों के अनुचित व्यवहार की शिकायतों के बाद कोट्टायम, इडुक्की, अलप्पुझा और कोच्चि जिलों में सुबह 8.30 बजे जांच की गई। पुलिस महानिरीक्षक पी.विजयन ने मीडिया को बताया कि खुफिया रिपोर्टों के आधार पर यह औचक जांच की गई।
ऐसी रिपोर्ट थी कि कुछ स्कूली बस के चालक शराब पीने के बाद बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।
विजयन ने कहा, “इस वजह से हमने स्कूल बसों की जांच की। हम यह नहीं कह रहे हैं कि सभी बस चालक ऐसे हैं लेकिन हमें ऐसी रिपोर्ट मिली थी। हमने तड़के ही यह अभियान शुरू कर दिया। हमने अभी तक 25 बस चालकों को हिरासत में लिया है।”
सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ उपेंद्र नारायणन ने पुलिस के इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा, “अब समय की जरूरत कानून के दायरे में रहकर कुछ ठोस कदम उठाने की है। हम अपने बच्चों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं कर सकते। जो लोग गैरजिम्मेदार हैं, उन्हें काम पर नहीं रखा जाना चाहिए।”