Uncategorized

जेएनयू में होगी बर्णवाल की पुस्तक ‘मोदी सूत्र’ पर परिचर्चा

2016_9image_00_49_110315390125-ll

नई दिल्ली | देश दुनिया में नाम कटा चुके प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जेएनयू से अच्छी खबर है। जहां पर पिछले साल राष्ट्रविरोधी नारे लगे थे, वहीं 3 फरवरी ‘मोदी सूत्र’ पुस्तक का विमोचन होगा। साथ ही इस पर परिचर्चा होगी। मोदी सूत्र पुस्तक वरिष्ठ पत्रकार हरीश चन्द्र बर्णवाल ने लिखी है। साथ ही यह पुस्तक हैरी पॉटर सीरीज छापने वाले ब्लूम्सबरी प्रकाशन से छपकर आई है।
पुस्तक पर होने वाली इस परिचर्चा में भाग लेंगे, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के निदेशक राम बहादुर राय, आईआईएमसी के महानिदेशक के जी सुरेश, आज तक के एंकर और एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट) सईद अंसारी, हिन्दुस्थान समाचार (एजेंसी) के निदेशक और राज्य सभा सदस्य आर के सिन्हा और जेएनयू के प्रोफेसर अश्विनी महापात्रा।
गौरतलब है कि लेखक हरीश चन्द्र बर्णवाल पिछले 15 साल से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं। उन्होंने स्टार न्यूज और आईबीएन समेत कई संस्थानों में काम किया है। हरीश ने अब तक पांच पुस्तकें लिखी हैं, जबकि उन्हें भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार, हिन्दी अकादमी पुरस्कार समेत कई बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं।  ‘मोदी सूत्र’में मोदी के विभिन्न जगहों पर दिए भाषणों एवं वक्तव्यों से 283 सूत्र निकाले गए हैं। मोदी को जानने के लिए इन सूत्रों को पढ़ा सकता है।
लेखक नरेंद्र मोदी पर इससे पहले भी एक किताब लिख चुके हैं- ‘मोदी मंत्र’। इन्होंने इसे तब लिखा था, जब भारतीय जनता पार्टी ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुना था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close