Uncategorized

सरकार भारतनेट पर 10000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Hi-Speed-Internet-connection-1432969022

नई दिल्ली | डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए सरकार ने कहा कि वित्तवर्ष 2017-18 में भारतनेट परियोजना में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाने पर 10,000 करोड़ रुपये के निवेश का फैसला किया गया है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा, “भारतनेट परियोजना के तहत 1,55,000 किलोमीटर ओएफसी बिछाई जाएगी। मैंने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए इस मद में 10,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।”
उन्होंने आगे कहा, “वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक ऑप्टिकल फाइबर से हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी 1,50,000 ग्राम पंचायतों में उपलब्ध होगी, जिसके साथ वाईफाई हॉट स्पॉट भी होगा। इसके तहत दी जानेवाली डिजिटल सेवाओं की दरें कम रखी जाएंगी।” दूरसंचार क्षेत्र को देश के अवसंरचना पारिस्थितिकी तंत्र का महत्वपूर्ण घटक बताते हुए जेटली ने कहा कि हाल में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी से देश में स्पेक्ट्रम की कमी दूर हो गई है।
उन्होंने कहा, “इससे ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहनेवालों के लाभ के लिए मोबाइल ब्राडबैंड और डिजिटल भारत को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।” मंत्री ने कहा कि सरकार डिजिगांव पहल शुरू करेगी, जिसके तहत डिजिटल प्रौद्योगिकी के माध्यम से टेलीमेडिसिन, शिक्षा और कौशल मुहैया कराए जाएंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close