Uncategorized

केरल के सांसद ई. अहमद को दिल का दौरा पड़ा, हालत गंभीर

2017_1$largeimg31_Jan_2017_134230227

नई दिल्ली | केरल के वरिष्ठ सांसद ई.अहमद को संसद के केंद्रीय सभागार में दिल का दौरा पड़ गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने आईएएनएस को बताया, “अहमद की हालत गंभीर है और वह फिलहाल आईसीयू में चिकित्सकों की गहन निगरानी में है।”
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संसद में अभिभाषण के दौरान अहमद बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अहमद (78) संप्रग संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में विदेश राज्यमंत्री थे। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी के नेता अहमद 1991 से केरल की मलप्पुरम सीट से लोकसभा सांसद हैं।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह अहमद का हालचाल जानने आएमएल पहुंचे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close