Uncategorized
सूरत में भीड़ के हमले में पुलिस अधिकारी घायल
सूरत | सूरत में एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने के बाद हिसा भड़क गई, जिसमें गुजरात पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने गोदादारा इलाके में स्थित महाराणा प्रताप चौक में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां चलाई।
सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने कहा, “घटनास्थल पर भीड़ एकत्र हो गई और विरोध प्रदर्शन करने लगी। भीड़ में शामिल कई लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके कारण हमें लाठियां चलानी पड़ीं और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।”
बजरंग दल के कई सदस्यों ने मांस की कई दुकानों में आग लगी दी। दल के 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है। हिंसा में एक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गया है।