Uncategorized

जिप्सी यात्रा महोत्सव की शनिवार से शुरुआत

l_2-1474960696

मुंबई वासियों को मंत्रमुग्ध करने वाले यात्रा महोत्सव के पहले संस्करण जिप्सी यात्रा महोत्सव-2017 की शुरुआत 28 जनवरी से होगी। एक बयान के अनुसार, दो दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का आयोजन हाई स्ट्रीट फोनिक्स के द्वारा किया जा रहा है। इस यात्रा में दुनिया भर के स्ट्रीट फूड और संस्कृति का समावेश होगा। महोत्सव में दुनिया भर के अलग-अलग देशों के फूड स्टॉल्स होंगे, जिसमें फिजी, मलेशिया और कनाडा, विश्व पर्यटन और अंतर्राष्ट्रीय टूर कंपनियां साल की यात्रा की योजनाएं बनाने में मदद के लिए अपने-अपने स्टॉल लगाएंगी।
जिप्सी ट्रेवल नेटवर्क के सह-संस्थापक नेल्सन नोरोन्हा ने कहा, “भारतीय पासपोर्ट की सीमाओं के बावजूद हमने इस ग्रह की लंबाई और चौड़ाई की यात्रा की और हम चाहते हैं कि दूसरे भारतीय भी ऐसा ही अनुभव करें। हम चाहते हैं कि जिप्सी यात्रा महोत्सव 2017 नई पीढ़ी के यात्रियों के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा लेकर आए।”
इस दौरान फिजी पर्यटन पारंपरिक नृत्य मेके का प्रदर्शन करेगी। जिप्सी यात्रा महोत्सव 2017 सुमेर वर्मा (अंडरवाटर फोटोग्राफर), रोहित सुब्रमण्यम (भारतभर में भ्रमण करने वाले बाइकर) और अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर्स के साथ इंटरेक्टिव सत्र की मेजबानी करेगा।
महोत्सव में दूसरे मनोरंजन के साधनों को भी शामिल किया गया है, जिसमें आभासी वास्तविक पर्यटन, लघु फिल्म, सांस्कृतिक और विषयगत प्रदर्शन, लाइव संगीत और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के स्ट्रीट फूड शामिल हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close