Uncategorized

चीन की कंपनी अफगानिस्तान में बनाएगी सड़क

07 May 2012, Sumara Valley, Bamiyan, Afghanistan : Roadworking equipment on the roads  at Sumara Valley, Bamiyan Province. The villages of the area have benefitted from the National Rural Access Program (NRAP) that has funded the completion of  roads in the area. The NRAP project aims to provide year -round access to basic services and facilities in the rural areas of Afghanistan to enhance the well being of the population and promote economic growth in the country. Under the project secondary roads are being rehabilitated by the Ministry of Public Works and tertiary roads by the Ministry of Rural Rehabilitation and Development.. Picture by Graham Crouch/World Bank

काबुल । चीन की निर्माण कंपनी ने मध्य अफगानिस्तान में सड़क निर्माण के लिए एक करार किया है। अफगानिस्तान के सार्वजनिक कार्यमंत्री महमूद बालिख एवं चाइना रोड एंड ब्रिज कॉर्पोरेशन (सीआरबीसी) के मंत्री लु शान ने अफगान राष्ट्रपति पैलेस में एक कार्यक्रम के दौरान 20 करोड़ डॉलर के करार पर हस्ताक्षर किए।
इस दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ौर अन्य उच्च अधिकारी भी थे।बालिख ने कहा, “चीन की कंपनी द्वारा दारे-ए-सोफ और याकावांग सड़क परियोजना से अफगानिस्तान का आर्थिक विकास होगा और यह अफगानिस्तान के प्रांतों को जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close