Uncategorized

कोलकाता में 30 मार्च से दौड़ेगी बायोगैस से चलने वाली बस

images-1

कोलकाता | महानगर में 30 मार्च से बायोगैस संचालित 75 सीटों वाली एक बस यात्रियों के लिए चलाई जाएगी। संचालकों का दावा है यह देश में इस तरह की पहली बस सेवा होगी। हर यात्री से एक रुपये का मामूली किराया लिया जाएगा।
यह बस 17.5 किमी के उल्तादंगा-गरिया मार्ग पर चलाई जाएगी। यह कोलकाता के 12 मार्गो पर चलाई जाने वाली 12 बसों के बेड़े में से एक होगी। हर बस की कीमत 18 लाख रुपये होगी। इसके लिए नवीकरणीय ईंधन को अपशिष्ट से पैदा किया जाएगा।
वैकल्पिक ऊर्जा कंपनी फोनिक्स इंडिया रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ज्योति प्रकाश दास ने कहा, “बस एक किलो बायोगैस में 20 किमी की दूरी तय करेगी, जिसकी कीमत 30 रुपये आएगी।” इस पहल की शुरुआत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की एक सब्सिडी योजना के तहत की गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close