Uncategorized

उज्जैन में 8 लाख के नकली नोट बरामद, 4 गिरफ्तार 

black-guj

उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की पुलिस ने आठ लाख रुपये के नकली नोटों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, ये आरोपी घर में दो-दो हजार के नकली नोट छापते थे। पुलिस ने नोट छापने में प्रयुक्त होने वाले कंप्यूटर व अन्य सामाग्री बरामद की है। पुलिस अधीक्षक मनोहर वर्मा ने संवाददाताओं को बताया, “पीपलीनाका क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर दो हजार रुपये का नकली नोट चलाते हुए दो युवकों को पकड़ा था। उनसे की गई पूछताछ के आधार पर महाकाल थाना क्षेत्र के एक मकान में दी गई दबिश में दो अन्य को गिरफ्तार किया और इस घर से आठ लाख के नकली नोट बरामद किए। यह सभी नोट दो-दो हजार के थे।”
वर्मा के मुताबिक, पुलिस ने कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, नोट छापने के कागज सहित अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस ने जो नोट बरामद किए हैं, वे सभी अलग-अलग नंबर के हैं।
एसपी ने बताया कि इन आरोपियों के पास ऐसा सॉफ्टवेयर भी मिला है, जिससे वे नोट का नंबर बदल लिया करते थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close