नये साल के जश्न में हुआ काले हिरन का शिकार
भोपाल | मध्यप्रदेश में नए साल के जश्न के दौरान आयोजित पार्टियों के लिए कथित तौर पर काले हिरण और हिरण के शिकार के मामले सामने आए हैं। हालांकि वन विभाग इस मामले पर ज्यादा कुछ कहने को तैयार नहीं है। राजधानी भोपाल के मोतिया तालाब के करीब रविवार को वन विभाग के अमले को काले हिरण के दो सींग और तीन हिस्सों में खाल मिली है।
रेंजर अरविंद अहिरवार ने वन्यप्राणी के अवशेष मिलने की चर्चा में स्वीकारी और बताया कि प्रथम दृष्टया यह अवशेष काले हिरण के लग रहे हैं, इन अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए जबलपुर भेजा जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि काले हिरण के शिकार को लेकर वन विभाग का अमला मोतिया तालाब के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहा है। उसके बाद ही सारी बात सामने आ सकेगी।
इसी तरह सिवनी जिले में एक ग्रामीण को हिरण के 14 किलो मांस के साथ शनिवार को पकड़ा गया। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को गोपालगंज बीट के सारसडोल सर्किल में घूड़न मरकाम नामक ग्रामीण के थैले से गश्ती दल ने 14 किलो हिरण का मांस बरामद किया है।
वन विभाग यह स्वीकारने तैयार नहीं है कि हिरण का शिकार किसी इंसान ने किया है, विभाग का कहना है कि यह शिकार किसी हिंसक जानवर ने किया है। विभाग का कहना है कि घूड़न लकड़ी बीनने जंगल गया था, तभी उसे एक हिरण का मांस दिखा। उसने मांस एक थैले में भर लिया और पकड़ा गया। घूड़न ने जिस स्थान से मांस इकट्ठा किया था वहां हिरण के अवशेष मिले हैं।