Uncategorized

नियुक्ति मामले की जांच के लिए केजरीवाल सशर्त तैयार

kejriwal_presser31

नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सहारा और बिड़ला ‘रिश्वत मामले’ की जांच के लिए तैयार हो तो वह भी अपनी सरकार की ओर से की गई नियुक्तियों में कथित अनियमितता की जांच के लिए तैयार हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “आप अपनी समिति बना सकते हैं और हमारे द्वारा की गई सभी नियुक्तियों की जांच कर सकते हैं। हम भी सहारा, बिड़ला रिश्वत घोटालों की जांच के लिए भी समिति बनाएंगे। क्या आप सहमत हैं?”
केजरीवाल ने इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पर गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते सहारा और बिड़ला कॉर्पोरेट घरानों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। केजरीवाल का यह बयान उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन की स्वास्थ्य विभाग में बतौर सलाहकार नियुक्ति की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की अनुशंसा के बाद आया है।
सीबीआई ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) की नियुक्ति में भी कथित अनियमितता का मामला दर्ज किया है। भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (आपा) सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों की जांच उच्चस्तरीय समिति से कराने की मांग की है।
केजरीवाल ने इसके जवाब में कहा, “हम किसी जांच से नहीं डरते, क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया है। लेकिन आप जांच से क्यों डरते हैं?”
उन्होंने कहा, “सीबीआई ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ सात और मनीष सिसोदिया के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं। सहारा और बिड़ला से रिश्वत लेने के बाद मोदी जी ईमानदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा रहे हैं।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close