Uncategorized

करुणानिधि कुछ दिन और अस्पताल में रहेंगे : द्रमुक

karunanidhi

चेन्नई | द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष करुणानिधि को उपचार के लिए अभी कुछ और दिन तक अस्पताल में रहना होगा। पार्टी ने एक बयान जारी कर सदस्यों, मित्रों और अन्य लोगों से निवेदन किया गया है कि वे उन्हें देखने के लिए अस्पताल का दौरा नहीं करें। द्रमुक ने करुणानिधि के खराब स्वास्थ्य के कारण 20 दिसंबर को होने वाली पार्टी की सामान्य परिषद की बैठक भी स्थगित कर दी है।
द्रमुक ने एक बयान जारी पार्टी सदस्यों को बताया कि वे कावेरी अस्पताल का दौरा नहीं करें, जहां करुणानिधि भर्ती हैं। बयान में पार्टी के दिग्गज नेता की हालत स्थिर बताई गई है।
इस बीच द्रमुक के महासचिव के.अनबाझगन ने एक बयान जारी कर यहां पार्टी की सामान्य परिषद की बैठक के स्थगन की घोषणा की, जो करुणानिधि की अध्यक्षता में 20 दिसंबर को होने वाली थी। अस्पताल ने कहा कि करुणानिधि (92) को सांस लेने में तकलीफ के साथ-साथ गला और फेफ ड़े में संक्रमण की वजह से गुरुवार को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
करुणानिधि की श्वास क्रिया को अनुकूल बनाने के लिए शुक्रवार को उनकी श्वास नली का ऑपरेशन किया गया था। करुणानिधि को इस महीने दो बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इससे पहले उन्हें पहली दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उपचार के बाद सात दिसंबर को उन्हें छुट्टी दे गई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close