बंगाल के चाय बागान मजदूरों की मदद करे केंद्र, आरबीआई : ममता
कोलकाता | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्र सरकार व भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद उनकी हालत बेहद खराब है। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल शीर्ष बैंकों की केंद्रीय समिति की बैठक में हिस्सा लेने लिए शुक्रवार को कोलकाता आने वाले हैं, जिसके एक दिन पहले ममता की यह टिप्पणी सामने आई है।
अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस के मौके पर ममता ने ट्वीट कर कहा कि चाय बागानों में काम करने वाले मजदूर नोटबंदी के कारण भूखे मर रहे हैं। ममता ने कहा, “आरबीआई को हमारी सरकार के माध्यम से जिलाधिकारियों द्वारा तत्काल भुगतान फिर से शुरू करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि आठ नवंबर को की गई नोटबंदी के बाद अबतक 97 लोगों की मौत हो चुकी है।
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को मांग की थी कि आरबीआई मार्च 2017 तक राज्य सरकार के माध्यम से भुगतान करना जारी रखे। तृणमूल कांग्रेस के विधायकों तथा राज्य के वरिष्ठ मंत्रियों ने राज्य में नए नोटों की अपर्याप्त आपूर्ति के खिलाफ बुधवार को कोलकाता में आरबीआई के कार्यालय के बाहर धरना दिया। ममता ने केंद्र सरकार पर आरबीआई से नकदी मुहैया कराने में भेदभाव का आरोप लगाया।