5 हजार रुपये की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार
सिवनी | मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने लंबित देय के भुगतान के एवज में सेवानिवृत्त शिक्षक से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लिपिक उर्मिला अग्रवाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निरीक्षक प्रभात शुक्ला ने आईएएनएस को बताया कि माध्यमिक शाला बकौड़ी के उच्च श्रेणी के शिक्षक महेश प्रसाद सागौरिया अगस्त 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे, लेकिन उनके देय का भुगतान नहीं हुआ।
सागौरिया के लगभग साढ़े नौ लाख रुपये के देय लंबित हैं। उनसे इस भुगतान के एवज में लिपिक उर्मिला अग्रवाल द्वारा साढ़े नौ हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। सागौरिया ने रिश्वत मांगने की शिकायत जबलपुर पुलिस अधीक्षक से की। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए। उसी के बाद लोकायुक्त पुलिस का दल गुरुवार को सिवनी पहुंचा।
निरीक्षक शुक्ला के अनुसार, गुरुवार को विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ लिपिक उर्मिला जब सागौरिया से रिश्वत की पहली किश्त ले रही थीं, तभी उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया।