फेसबुक ने एक नया फीचर लांच किया जिससे खाने का ऑर्डर बुक किया जा सकता है, किसी लोकल स्पा में बुकिंग कराई जा सकती है, किसी प्रोडक्ट की कीमत की जानकारी मांगी जा सकती है, यहां तक कि किसी नई जगह पर जाने पर मूवी टिकट के लिए दोस्तों से सलाह भी ली जा सकती है. लेकिन ये फीचर अभी अमेरिकी लोगों के लिए आया है. यानी आप अमेरिका में है तो फेसबुक पर किसी लोकल सर्विस या किसी जगह के बारे में पोस्ट लिखें. इसके बाद आपको इस पोस्ट के लिए ‘रिकमंडेशन’ का विकल्प चुनना होगा.
अगर आप इस फीचर को चालू करते हैं तो आपके दोस्त आपकी पोस्ट पर कमेंट के साथ सलाह दे सकते हैं और यह सभी आपको एक जगह पर मिलेगी.
फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “हमने कई नए फीचर शुरू किए हैं. आपके आसपास नई चीजों की खोज के लिए, क्या करें या कहां जाएं का फैसला करने के लिए और लोकल बिजनेस से आसानी से और तेजी से जुड़ने के लिए.”
कुछ लोकल बिजेनस सर्विसिस के फेसबुक पेज पर ‘गेट कोट’ का बटन है, इससे आप उनकी सर्विस की जानकारी भी पा सकते हैं.