Uncategorized

सर्जिकल स्ट्राइक पर फिर बोले मोदी ‘जो पहले इजरायल करता था, आज भारत ने किया’

modi-4-620x400सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान दर बयान जारी हो रहे हैं कल रक्षा मंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक को संघ की ट्रेंनिंगka नतीजा बताया था तो आज पीएम ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक पर अपनी राय राखी है प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार हिमाचल दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी में एक सभा को संबोधित करते हुए पीओके में सेना की तरफ से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारतीय सेना के पराक्रम की चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश को सेना पर गर्व है.
भारी भीड़ को मोदी ने कहा, ‘’हिमाचल सिर्फ देवभूमि ही नहीं बल्कि वीरभूमि भी है. मुझे देवभूमि पर आपके दर्शन का सौभाग्य मिला, आप यहां आए आपका आभारी हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज पूरी दुनिया में हमारी सेना के पराक्रम की चर्चा हो रही है, पहले इजरायल की चर्चा होती थी और आज भारतीय फौज की चर्चा हो रही है. यहां हर परिवार में एक फौजी है, मैं उन फौजियों और वीरों को नमन करता हूं.’’

इससे पहले पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में तीन पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया. मोदी ने कहा, ‘’जिन तीन पनबिजली परियोजना का आज मैने उद्घाटन किया है, उनका लोकार्पण अटल जी के कार्यकाल के दौरान हुआ था. तब मैं भी संगठन प्रभारी के तौर पर यहां आया था. मैंने तब नहीं सोचा था कि इन परियोजनाओं का उद्घाटन करने का मुझे मौका मिलेगा.’’

पीएम मोदी ने कहा, ‘’मैं काशी से लोकसभा का सांसद हूं और छोटी काशी में सर झुकाने का मौका मिला, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.’’

इस दौरान पीएम मोदी ने वन रैंक वन पैंशन का जिक्र करते हुए कहा, ‘’मैंने यहां चुनाव प्रचार के दौरान ओआरओपी की बात की थी, आज इस वीरभूमि में कह सकता हूं कि उनका यह अधिकार दिया गया है.’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अटकी हुई परियोजनाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है.

मोदी ने कहा, ‘’जितना गौरव आज जो सेना में तैनात हैं, उनके लिए करते हैं, उतना ही गौरव उन सेनानिवृत्त सैनिकों का भी है, क्योंकि वे इस महान परंपरा को कायम रखते हुए नई पीढ़ी को ताकत देकर आए हैं. इसलिए आज जो तैनात हैं उनको सौ सौ सलाम है, तो रिटायर होकर आए पूर्व सैनिकों को भी सौ-सौ सलाम है.’’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close