प्रदेश
नोएडा में पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग पर किया हमला, देखता रह गया मालिक
नोएडा। नोएडा में एक पालतू खतरनाक नस्ल के पिटबुल डॉग ने स्ट्रीट डॉग पर हमला बोल दिया और उसकी गर्दन को दबोच लिया।
पिटबुल का मालिक उसे लगातार जंजीर से मारता रहा लेकिन पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग को नहीं छोड़ा। आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बनाया और इसका विरोध भी किया। इस घटना के बाद लोग काफी ज्यादा दहशत में हैं। यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-53 स्थित गिझोड़ गांव का है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अपने मालिक के सामने ही दूसरे कुत्ते का गला बुरी तरह से पकड़ रखा है। मालिक के तमाम कोशिशों के बावजूद पिटबुल वहां से हटने को तैयार नहीं है। मालिक की लापरवाही के कारण आवारा कुत्ता बुरी तरह जख्मी हो गया