हम कांग्रेस शासित राज्यों में जाति जनगणना करवाएंगे: राहुल गांधी
नई दिल्ली| पांच राज्यों में चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हम कांग्रेस शासित राज्यों में जाति जनगणना करवाएंगे। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी पर दबाव डालेंगे। अगर ये नहीं होगा, तो उन्हें (बीजेपी) पीछे हटना होगा।
कांग्रेस जाति जनगणना के साथ है। राहुल ने ये भी कहा कि कांग्रेस जाति जनगणना के काम को पूरा करके ही छोड़ेगी। उसके बाद आर्थिक सर्वे भी कराया जाएगा। मोदी सरकार जाति जनगणना कराए या रास्ते से हटे।
राहुल ने कहा कि हम जो वादा करते हैं, उसे तोड़ते नहीं हैं। बीजेपी के 10 में से केवल एक सीएम ओबीसी समुदाय से हैं। पीएम मोदी ओबीसी के लिए काम नहीं करते हैं। कांग्रेस के 4 में से 3 सीएम ओबीसी समुदाय से हैं। जाति जनगणना से लोगों को बांटा नहीं जा रहा है। हिंदुस्तान के भविष्य के लिए जाति जनगणना जरूरी है। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक सरकार जाति जनगणना के लिए तैयार है।