90% आबादी को नहीं मिल पाएगी कोरोना वैक्सीन !
कोरोना महामारी के खिलाफ कई देश कोविड-19 वैक्सीन पर लगातार काम कर रहे हैं, कुछ देशों को इसमें सफलता भी मिली है। पीपुल्स वैक्सीन गठबंधन के अनुसार अगले साल भी कई देशों में कोरोना का कहर जारी रह सकता है।
गठबंधन ने चेतावनी दी है कि दुनिया की 14% आबादी प्रतिनिधित्व करने वाले अमीर देशों ने कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे कारगर वैक्सीन का 53 प्रतिशत हिस्सा खरीद लिया है। जिसके चलते गरीबों को कोरोना वायरस की दया पर छोड़ दिया गया है।
ऐसे में 70 गरीब देशों में 10 में से 9 लोगों को 2021 में भी कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की संभावना नहीं है। इसलिए आगे कि दशा भयावह दिख रही है। आपको बता दें कि ऑक्सफोर्ड ने पहले ही अपने 64 फीसदी वैक्सीन को विकसित और विकासशील देशों को देने का वादा किया है। जिससे 2021 तक विश्व में सिर्फ 18 फीसदी आबादी को ही वैक्सीन मिल सकेगी।
#covid19 #corona #coronavaccine #vaccine