प्रदेशMain Slideराजनीतिस्वास्थ्य

वैक्सीन लगने के बाद भी कैसे कोरोना पॉजिटिव हो गए अनिल विज, बताई वजह

हरियाणा के स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। विज को कोरोना के खिलाफ कोवैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल में पहली डोज दी गई थी। अब अनिल विज ने खुद बताया है कि कोरोना की वैक्सीन लेने के बावजूद वह कैसे कोरोना पॉजिटिव हो गए।

अनिल विज ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें पहले बता दिया था कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के 14 दिन बाद ही शरीर में एंटीबॉडीज बनेगी। इसके बाद ही कोरोना से उनकी रक्षा हो पाएगी।

INDvsAUS : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीन मैचों की T20 सीरीज़ जीतने उतरेगी टीम इंडिया

कोरोना का दूसरा डोज पहले डोज के 28 दिन बाद लगाई जाती है और फिर 14 दिन बाद ही शरीर में एंटीबॉडीज डेवलप होते हैं। तभी कोरोना से सुरक्षा मिल पाती है। यानी कि इस पूरी प्रक्रिया में 42 से 45 दिन का वक्त लगता है। इसके बीच में वैक्सीन से कोई सुरक्षा नहीं है।

20 नवंबर को कोरोना वैक्सीन लेने के बाद 5 दिसंबर को अनिल विज कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। अनिल विज ने कहा है कि वैक्सीन लेने के बाद भी वह एहतियात बरत रहे थे, बावजूद इसके कोरोना की चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि उनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है और वह ठीक महसूस कर रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close