उत्तराखंडMain Slideप्रदेशस्वास्थ्य
उत्तराखंड में आरटी-पीसीआर टेस्ट के दामों को किया गया कम
रैपिड एंटिजन टेस्ट के रेट कम करने के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी की ओर से जारी आदेश में अनुसार आरटी-पीसीआर टेस्ट के दाम में कम कर दिए गए हैं।
शासन से जारी आदेश के अनुसार आरटी-पीसीआर जांच अब 850 और 900 रुपए में होगी। सरकारी अस्पतालों से निजी लैबों को भेजे जाने वाले सैंपल की जांच 850 रुपए और निजी लैब की ओर से लिए गए सैंपल की जांच 900 रुपए में की जाएगी।
आपको बता दें कि सरकारी और प्राइवेट लैबों के लिए अलग-अलग दाम रखे गए हैं। इससे पहले यह टेस्ट 1400, 1500 और 1680 रुपये में किए जा रहे थे।