उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेशस्वास्थ्य
उत्तर प्रदेश में 2390 नए कोरोना केस आने के बाद एक्शन में योगी सरकार
उत्तर प्रदेश में 2390 नए कोरोना केस आने के बाद एक बार फिर योगी सरकार एक्शन में आ गई है। कोरोना के मामले यूपी में 5,16,616 तक पहुंच चुके हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जारी किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड
यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 30 और मरीजों की मौत हुई है और प्रदेश में अभीतक 7,441 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आने के बाद अपनी जान गंवा चुके हैं।
इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम लोगों को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर को लेकर सतर्क रहें। योगी ने बुधवार को कोविड संक्रमण को लेकर उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के बाद कहा कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम की व्यवस्था को सक्रिय रखा जाए। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दें।