उत्तराखण्ड में 10वीं व 12वीं के स्कूल खुले, किए गए खास इंतज़ाम
उत्तराखण्ड में आज से 10वीं व 12वीं के स्कूल खुल गए हैं। पौड़ी जनपद में भी आज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाओं वाले स्कूल खुल गए। स्कूल खुलने के साथ ही स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने से पहले उन्हें सेनेटजर किया गया।
VIDEO : मां, तूने इस बेटे को दिल्ली में बिठाया है,छठ पूजा शान से मनाओ
इसके साथ ही सुनिश्चित किया गया कि कोई भी बच्चा बिना मास्क के ना हो, इसके बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने दिया गया। स्कूलों में न तो प्राथना कराई जाए साथ ही स्कूल में बच्चों को सपोर्ट गेम्स से दूर रखा जाए क्लास में भी बच्चों के बीच कम से कम 6 फ़ीट की दूरी रखने के निर्देश दिए भी पहले ही दिए जा चुके थे।
शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के मध्यनजर स्कूल खुलने से पहले ही सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई थी, साथ ही कक्षाओं में भी बच्चों के बीच की दूरी पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है।
#Uttarakhand #pauri #covid19 #schoolreopen