राष्ट्रीयMain Slideप्रदेशस्वास्थ्य
INDIA : कोरोना वैक्सीन टीके की 20 करोड़ खुराक देगी ये कंपनी
कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 77 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं इस बीच कोरोना वैक्सीन को खोजने का काम भी तेजी से चल रहा है।
कोवैक्स अभियान से दवा निर्माता कंपनी सैनोफी और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) जुड़ गई है। यह कंपनी अपने संभावित कोविड-19 टीके की 20 करोड़ खुराक कोवैक्स केंद्र को देने पर सहमत है। कंपनी की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है और आने वाले कुछ महीनों में इसके तैयार होने की उम्मीद जताई गई है।
देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 77,61,312 हो गई है. 6,95,509 सक्रिय मामले हैं और 69,48,497 लोग ठीक हो चुके हैं। साथ ही अबतक 1,17,306 लोगों की मौत हुई है।
#Covax #corona #covid19 #india