स्वास्थ्यMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय
चीन की BBIBP-CorV वैक्सीन ने Covid-19 की रोकथाम में दिए सकारात्मक परिणाम
कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत समेत दुनिया के करीब 30 देश कोविड-19 वैक्सीन तैयार करने में जुटे हुए हैं।
इसी बीच चाइना से एक राहत की खबर सामने आ रही है, ट्रायल में चीनी वैक्सीन के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। वैक्सीन विकसित करने के अपने दावों के आधार पर अमेरिका कैलिफोर्निया स्थित बायोटेक फर्म वैक्सर्ट की जांच कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के नेशनल बायोटेक ग्रुप (CNBG) ने कहा है कि एंटीडोट ने वॉलंटियर्स पर किए गए नए ट्रायल में सकारात्मक परिणाम दिखाई दिए हैं। कोरोना वायरस वैक्सीन के फिलहाल के साइड इफेक्ट नजर नहीं आए हैं।
#corona #covid19 #BBIBPCorV #china