तकनीकीMain Slideव्यापार
भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली कार का हुआ ट्रायल
देश की हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली कार का ट्रायल किया गया है, इसके फ्यूल सेल स्टैक को सीएसआईआर-नेशनल केमिकल लैबोरेट्री, पुणे द्वारा बनाया गया है।
इस कार को 60-65 किमी/घंटा की गति से 250 किलोमीटर की दूरी नाप सकती है, इसमें 1.75 किलोग्राम एच2 रखने की क्षमता है।
इस दमदार कार को देखने के लिए खूब लोग जमा हो रहे हैं। इसके साथ लोग इस कार की अन्य विशेषताओं को जानने के लिए अभी उत्साहित भी हैं।
#hydrogenfuelcar #tech #gadgets #supercars #hydrogencar