कोरोना रोगियों के संपर्क में आए लोगों को अब 24 घंटे के अंदर किया जाएगा सर्च – सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर लखनऊ और कानपुर नगर की चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। लक्षण की दृष्टि से संदिग्ध पाए गए लोगों का 12 घंटे के अंदर एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा। पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आए लोगों का 24 घंटे के अंदर सर्च किया जाएगा।
यूपी में अब शनिवार और रविवार की जगह सिर्फ रविवार को रहेगा लॉकडाउन – योगी
मुख्यमंत्री ने बुधवार को लखनऊ और कानपुर नगर की वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा करते हुए कहा कि दोनों जिलों में मेडिकल टेस्टिंग, कांटैक्ट ट्रेसिंग व डोर-टू-डोर सर्वे का काम और बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया है।
” लखनऊ के केजीएमयू, एसजीपीजीआई और आरएमएलआईएमएस में कोविड मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाई जाए। निजी अस्पतालों व संस्थानों में चल रहे कोविड अस्पतालों में बेड़ की संख्या बढ़ाने पर जिला प्रशासन कार्ययोजना बनाकर उसे लागू कराए साथ ही वेंटीलेटर बेड की संख्या भी बढ़ाई जाए। कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था में कमी न हो, इसका ध्यान रखा जाए।” सीएम योगी ने आगे कहा।
#Uttarpradesh #yogiadityanath #covid19 #corona #kanpur #Lucknow